पूसी रेलवे ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चला रहा विशेष जांच अभियान, वसूले 34.06 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना राशि

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे सभी यात्रियों को परेशानी मुक्त, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से सघन टिकट जांच अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:43 PM
an image

ठाकुरगंज.पूर्वोत्तर सीमा रेलवे सभी यात्रियों को परेशानी मुक्त, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से सघन टिकट जांच अभियान चला रही है. यह जानकरी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि बिना टिकट और अनियमित यात्रियों के विरुद्ध निरंतर निगरानी रखते हुए, ऐसी गतिविधियों को हतोत्साहित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा हैं. ध्यातव्य है कि अप्रैल, 2024 से 22 सितंबर, 2024 की अवधि के दौरान, बिना टिकट यात्रियों के 396101 मामलों का पता लगाया गया, जिसमें दोषियों से किराये और दंड शुल्क के रूप में 34.06 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूल की गई. पिछले वर्ष की समान अवधि अप्रैल, 2023 से 22 सितंबर, 2023 के दौरान 394076 मामलों का पता लगाया गया और लगभग 33.78 करोड़ रुपये किराया एवं जुर्माना के रूप में वसूला गया. अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट ने 167 व्यक्तियों पर मुकदमा दायर किया और रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 161 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया. इन अनधिकृत यात्रियों पर लगाए गए जुर्माने में सरकारी शुल्क के साथ-साथ किराया एवं जुर्माना शुल्क भी शामिल है. तीनों जांच अभियान से प्राप्त कुल राशि 10.58 करोड़ रुपये है. बिना उचित टिकट या अधिकृत दूरी से अधिक दूरी की यात्रा करने पर अतिरिक्त शुल्क और किराया लगाया जा सकता है. यदि कोई यात्री दंड शुल्क मांगे जाने पर भुगतान करने में विफल होता है या मना करता है, तो उसे भुगतान में चूक करने का दोषी माना जाएगा और रेलवे अधिनियम, 1989 की संबंधित धाराओं के तहत उस पर मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने बताया की पू.सी.रेलवे आम जनता से अपील करती है कि असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें और वैध पहचान पत्र रखें. इस दौरान श्री शर्मा ने बताया की यात्री अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से देश के एक हिस्सेसे दूसरे हिस्से में अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं. यूटीएस एप्लिकेशन को एंड्रॉइड और ऐप्पल ऐप-स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version