मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:56 PM

किशनगंज.हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई जगहों पर आरएसएस के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रांतीय सह संयोजक देवदास के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. वहीं इस दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन व हॉकी में उनके योगदान पर भी चर्चा की गयी. कार्यकम में स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधारोपण किया गया. इसमें बरगद, आमला सहित आम, जामुन, कटहल के पौधे लगाए गए. मौके पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय अधिकारी देवदास ने कहा कि प्रकृति में कुछ पौधे युगों युगों से हमारे लिए मात्र प्राणवायु ही विसर्जित किया करते हैं जिसमें बरगद, पीपल, नीम तुलसी इत्यादि 24×7 समय तक आक्सीजन ही विसर्जित करते हैं. लेकिन आज पुराने बरगद एवं पीपल प्रकृति से लुप्त हो रहे है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा का दायित्व हम सब पर है और लोगो को इसके प्रति जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक विशेष मौके पर एक पौधा अवश्य लगाए और पर्यावरण की रक्षा में अपना दायित्व निभायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version