सड़क दुर्घटना में रूईधासा निवासी शिक्षक रितेश की मौत, मातम

सड़क दुर्घटना में रूईधासा निवासी शिक्षक रितेश की मौत, मातम

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:14 PM

किशनगंज किशनगंज के रूईधासा निवासी युवक रितेश कुमार की सहरसा जिले के सौरबाजार के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रितेश पेशे से सरकार शिक्षक थे, जो दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया मिडिल स्कूल में पदस्थापित थे. घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. रितेश को हाल में नौकरी भी लगी थी. नौकरी मिलने के बाद परिवार वाले काफी खुश थे. मृतक रितेश दो भाई से थे. दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रितेश उर्फ सन्नी सहरसा जिले में अपने ससुराल गया था और अपने ससुराल के ही चार अन्य रिश्तेदारों के साथ कार से बैजनाथपुर गये हुए थे. बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात ऑल्टो कार में सवार पांच व्यक्ति बैजनाथपुर की तरफ से सौरबाजार की ओर आ रहे थे. जो बेलहा गांव के पास एक हाइवा से टकरा गयी. इसमें कार में सवार एक युवक की मौत हो गयी और उनमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हाइवा और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. मृतक की पहचान किशनगंज जिला निवासी बिनोद गुप्ता के 32 वर्षीय पुत्र सरकारी शिक्षक रितेश कुमार के रूप में हुई. मृतक रितेश की शादी महज एक वर्ष पूर्व सौरबाजार नगर पंचायत निवासी भोगल गुप्ता की पुत्री से हुई थी. उन्हें कोई संतान भी नहीं हुआ था. वे ससुराल आये हुए थे और अपने ससुराल के ही चार अन्य रिश्तेदारों के साथ कार से बैजनाथपुर गये हुए थे. जहां से देर-रात वापस लौटने के दौरान सड़क हादसा का शिकार हो गये. जख्मी में एक की स्थिति गंभीर जख्मी में सौरबाजार नगर पंचायत निवासी अभिषेक कुमार, मन्नु कुमार, आदित्य कुमार और हेमंत कुमार शामिल है. सभी जख्मी का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इनमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version