एसएबी के जवानों ने उमिव दिघलबैंक में किया पौधरोपण

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के अधिकारियों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक के शिक्षकों के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:28 PM

दिघलबैंक. पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के अधिकारियों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक के शिक्षकों के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसके तहत सैकड़ों छायादार व फलदार वृक्ष विद्यालय सहित अन्य कई स्थानों पर लगाया गया.इस अवसर पर कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजो सिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. स्वस्थ जीवन जीने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है और वह हमें पेड़ पौधों से ही मिलता हैं. इसलिए मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भी पेड़ का होना बहुत आवश्यक है. इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version