युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने सदफ, बधाई का तांता
युवा कांग्रेस किशनगंज का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो. सदफ को मनोनीत किया गया है.
किशनगंज. युवा कांग्रेस किशनगंज का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो. सदफ को मनोनीत किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने मो. सदफ को किशनगंज युवा कांग्रेस का कार्यकारी जिला अध्यक्ष का मनोनयन का पत्र जारी किया है. शहर के लाईन स्थित सांसद कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने उन्हें मनोनयन का पत्र सौंपा. समारोह में सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने कार्यकर्ताओं के समक्ष मो सदफ को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में कार्य करने वालों सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा हमे उम्मीद है मो सदफ कांग्रेस पार्टी के संगठन को बूथ स्तर से लेकर जिला तक मजबूत करेंगे और नए ऊर्जा के साथ युवाओं को जोड़ेंगे. वहीं नवमनोनीत युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो सदफ ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसका वह ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करेंगे. इस अवसर पर सरफराज खान, शहाबुल अख्तर, तौसीफ अंजर सहित पार्टी पदाधिकारी, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है