सदर थानाध्यक्ष ने वार्ड पार्षदों के साथ विभिन्न घाटों का लिया जायजा

लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर किशनगंज सदर थाना थानाध्यक्ष ने वार्ड पार्षदों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 7:50 PM
an image

किशनगंज.लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर किशनगंज सदर थाना थानाध्यक्ष ने वार्ड पार्षदों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया. इसी कड़ी में किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही छठ घाटों में साफ सफाई की व्यवस्था को भी देखा. उनके साथ वार्ड पार्षद व अन्य मौजूद थे. छठ पर्व में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में छठ घाटों की सफाई और घाटों में श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था सहित सुरक्षा कारणों से कई बातों को लेकर जायजा लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी देखा की छठ घाट में प्रवेश व निकासी को लेकर कहां कहां द्वार बनाए गए है. घाट से सड़क की दूरी कितनी है. ताकि अत्यधिक भीड़ के दौरान भगदड़ की स्थिति न बने.वहीं छठ घाट समिति के लोग भी तैयारी में जुट गए हैं. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाटों में सुरक्षा कारणों से घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. गहरे पानी को देखते हुए नदी में सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग किया जा रहा है. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल , मुखिया प्रतिनिधि मोइनुद्दीन उर्फ कालू सहित विभिन्न कमिटी के लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version