18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोला काली पूजा में भाग लेने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सिलीगुड़ी-बालूरघाट ट्रेन में पैर रखने की भी नहीं जगह

दक्षिण दिनाजपुर के बोलाकाली पूजा में भाग लेने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त डब्बे नहीं लगाए जाने से सिलीगुड़ी से चलकर बालुरघाट तक जाने वाली ट्रेन में उमड़ी भीड़ से यात्री परेशान है.

ठाकुरगंज. दक्षिण दिनाजपुर के बोलाकाली पूजा में भाग लेने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त डब्बे नहीं लगाए जाने से सिलीगुड़ी से चलकर बालुरघाट तक जाने वाली ट्रेन में उमड़ी भीड़ से यात्री परेशान है. हालात यह है की साधारण डब्बे तो छोडिये ट्रेन में लगने वाले एक अतिरिक्त गार्ड डब्बे और विकलांगो के डब्बे में भी यात्री देखे जा रहे है .

बताते चले बोलाकाली गांव से बालुरघाट सबसे नजदीकी स्टेशन है. जहां उतर कर श्रदालु बोलाकाली में होने वाली काली पूजा में भाग लेते है .वही शुक्रवार से शुरू होने वाली इस पूजा में पिछले बुधवार से लोगो का जमावड़ा होना शुरू होगया है . वही इस कारण उतर बंगाल से बालुरघाट के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन सिलीगुड़ी बालुरघाट इंटर सिटी एक्सप्रेस में इन दिनों पाँव रखने की जगह नहीं है . हालात यह है की सीट को लेकर यात्रियों में नोकझोक आम है. हालांकि इस ट्रेन के जरिये हमेशा यात्रियों की आवाजाही बड़ी संख्या में होती है.

नौकरीपेशा लोगो की पहली पसंद यही ट्रेन है. लेकिन ट्रेन में डब्बो की संख्या काफी कम है जिस कारण लोगो को काफी परेशानी होती आई है. लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रही परेशानी का कोई अंत नहीं दीखता. वहीं इस मामले में कटिहार रेल मंडल की सुस्ती से लोगो की नाराजगी चरम पर है. इस मामले में दैनिक यात्री कमल कुंडू , नीरज जैन , मुकेश जैन , सुशांत साह , राजेश पासवान आदि ने बताया की यह ट्रेन कटिहार डिवीजन की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है. इस ट्रेन से सिलीगुड़ी बागडोगरा ठाकुरगंज से बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों जिनमे सरकारी कर्मी, स्कूली छात्र के अलावे मरीजो और कोर्ट कचहरी जाने वालो को लेकर अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज होते हुए बालुरघाट तक जाती है. जिला मुख्यालय किशनगंज जाने के लिए ठाकुरगंज के लोगों की पहली प्राथमिकता यह ट्रेन है.

बस बनी सहारा

बताते चले सिलीगुड़ी – ठाकुरगंज – अलुआबाड़ी के बीच प्रतिदिन 100 से ज्यादा एम्एसटी धारी यात्री सफ़र करते है. जिनमे कई सरकारी कार्यालयों में नियुक्त है तो , कई सरकारी संग निजी स्कुलो में कार्यरत है , तो कई उच्च शिक्षा के लिए आवागमन करते है तो कई व्यापारी भी है तो कुछ कोर्ट कचहरी के अलावे इलाज के लिए ट्रेन पर निर्भर है ये सभी यात्री इस रूट की सबसे अच्छी ट्रेन मानी जाने वाली सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने बालुरघाट इंटर सिटी एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते है. यह ट्रेन सुबह के वक्त अपने नियमित समय से सञ्चालन के लिए जानी जाती है. लेकिन यह ट्रेन भी कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों के कोप भाजन का शिकार हो गई और डब्बे नहीं बढाए जाने के कारण बड़ी संख्या में काली भक्तो के यात्रा करने के कारण लोगो को ट्रेन एक बदले बस के जरिये गंतव्य जाना पड़ा .

टिकट हुआ रिफंड

वही बालुरघाट जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में भारी भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए सैकड़ो लोगो के टिकट का पैसा वापस किया गया. इस दौरान ठाकुरगंज स्टेशन पर भारी हंगामा हुआ लोगो के हंगामे के वजह से बुकिंग काउंटर पर टिकट का पैसा रिफंड किया गया. रेल कर्मियों ने बताया की लगभग 100 से ज्यादा यात्रियों को रिफंड दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें