18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज प्रखंड के 130 स्कूलों के शिक्षकों कटा वेतन

स्कूल के कमजोर बच्चों की शिक्षा को लेकर मिशन दक्ष कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, लेकिन जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है.

ठाकुरगंज(किशनगंज).जिले के कई प्रखंडों में कई सरकारी स्कूलों में केके पाठक का जादू अभी तक नहीं चल पा रहा है. कई स्कूलों में शिक्षक व बच्चों की कम उपस्थिति के साथ यहां समय का पालन तक नहीं होता है. शिक्षा विभाग स्कूली शिक्षा को व्यवस्थित करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है.

स्कूल के कमजोर बच्चों की शिक्षा को लेकर मिशन दक्ष कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, लेकिन जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने गर्मी की छुट्टी में भी स्कूलों में कमजोर बच्चों के लिए दो घंटे के लिए दक्ष कक्षा शुरू की और इसके लिए शिक्षकों को सुबह 8 बजे आने का फरमान जारी कर दिया. एक अप्रैल से जारी इस आदेश के तहत स्कूलों में कक्षाए सुबह 8 से दस बजे तक लगनी थी इसके बाद स्कूल आये बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाकर स्कूल बंद करना था और इस आदेश के तहत सुबह 8 बजे शिक्षकों की मौजूदगी की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप में डालनी थी. इस मामले में स्पष्ट आदेश के बावजूद शिक्षकों की मनमानी जारी है. मनमर्जी से स्कूल आना जारी था जिसके बाद ठाकुरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए 3 मई को सुबह 8 : 15 पर वह व्हाट्सएप ग्रुप बंद कर दिया जिसमें स्कूलों के हेडमास्टर को फोटो भेजना था. इसके बाद जांच के क्रम में 130 स्कूलों के सभी शिक्षकों की एक दिन की हाजरी काटने का आदेश निर्गत कर दिया है. बताए चले ठाकुरगंज प्रखंड में 254 सरकारी स्कूल है.

बीईओ कार्यालय से जारी किया गया ये आदेश

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय की तरफ से जारी पत्रांक संख्या 457 / 03 मई को जारी आदेश में बताया गया है कि डीईओ किशनगंज के निर्देशानुसार सभी प्रधानाध्यापक प्रखंड ठाकुरगंज को एचएम् ठाकुरगंज व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन शिक्षकों एवं उपस्थिति पंजी की तस्वीर भेजनी है. तस्वीर निरीक्षण के क्रम में दिनांक 3 मई को उपरोक्त 130 स्कूलों से फोटो नहीं भेजा गया. पूर्व में भी इस संबंध में सम्बंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया था फिर भी वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना करना यह दर्शाता है कि आप उक्त दिवस को विद्यालय में अनुपस्थित रहे या देर से आये. संलग्न सूची में अंकित स्कूलों के सभी शिक्षकों का 3 मई का वेतन काटा दिया गया.

नगर के भी कई स्कूलों के शिक्षकों के एक दिन का कटा वेतन

इस आदेश में सबसे चौकाने वाला तथ्य यह है की नगर के भी छह स्कूल शामिल है. जिसमें नया प्राथमिक स्कूल चेंगमारी उतर टोला, सूबा बाई गर्ल्स मध्य विद्यालय, नया प्राथमिक विद्यालय गोथरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय फाराबाड़ी, ठाकुरगंज उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें