आपार आईडी बनाने में अनियमितता बरतने वाले प्रधान व सहायक शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश, हड़कंप

ठाकुरगंज प्रखंड के 208 सरकारी स्कूलों और मदरसे के हेडमास्टर सहित सहायक शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी के एक सप्ताह के वेतन में कटौती का आदेश जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:08 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज प्रखंड के 208 सरकारी स्कूलों और मदरसे के हेडमास्टर सहित सहायक शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी के एक सप्ताह के वेतन में कटौती का आदेश जारी कर दिया है. आपार कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने के आरोप में म की गई इस कार्रवाई के बाद हेडमास्टरों संग शिक्षको के बीच हड़कंप मच गया है. बताते चले कि यह आदेश इस लिए जारी हुआ की इन स्कूलों में 70 प्रतिशत छात्रों का आपार कार्ड पूर्ण नहीं हो सका है.

208 हेडमास्टरों का कटा एक हफ्ते का वेतन

ठाकुरगंज प्रखंड के 208 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर आरोप है कि इनके द्वारा अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी) बनाने में लापरवाही बरती गयी है. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इन सभी प्रधानाध्यापकों सहित सहायक शिक्षकों का एक हफ्ते का वेतन काटने का फरमान जारी कर दिया.

अपार आईडी बनाने में की लापरवाही

बता दें कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ग एक से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए 12 अंकों वाली अपार आईडी बनाने का पूर्व में निर्देश जारी किया गया था. इसको लेकर 19 से 25 नवंबर तक छात्रों का प्रोग्रेशन एवं अपार आईडी निर्माण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई.

आदेश के बाद शिक्षकों में गुस्सा

वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के इस आदेश के तहत प्रधान शिक्षकों संग सहायक शिक्षको के भी एक हफ्ते के वेतन काटने के आदेश के बाद इन स्कूलों के सहायक शिक्षको में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. शिक्षकों ने बताया कि इस मामले में दोषी केवल प्रधान शिक्षक हैं तो उन्हें क्यों बलि का बकरा बनाया जा रहा है. आपार आईडी निर्माण संंबंधित विभागीय मार्गदर्शिका में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है की इसके निर्माण संबंधित तमाम जवाबदेही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की ही है. ऐसे में शिक्षकों का वेतन रोकना प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय की मनमानी ही दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version