ठाकुरगंज. गांधी मैदान में चल रहे जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का चौथा क़्वार्टर फाइनल मैच सालीम एकादश ठाकुरगंज व बतासी एकादश पश्चिम बंगाल के बीच हुआ. मैच मे सालीम एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और बतासी ने क्षेत्ररक्षण किया. पहली पारी मे सालीम एकादश बीस ओवर मे आठ विकेट पर 181 रन बनाये. इनके बल्लेबाज भिंडा पंडार 70 रन गोल्डी 22रन व अजय 18 रन बनाए. बतासी के गेंदबाज गोरा पंजाब ने चार विकेट व साजिद ने दो विकेट लिए. दूसरी पारी मे बतासी हरी ओम ब्लास्टर बीस ओवर मे नौ विकेट पर 158 रन ही बना पाई और सालीम एकादश खरना की टीम 23 रनों से विजयी हुई. बतासी के बल्लेबाज गोरा पंजाब 39 रन अभिमाही 32 रन व शिवा मल्लिक ने 24 रन बनाये. सलीम एकादश के गेंदबाज भिंडा जिसान गोल्डी व गुलफाम ने दो- दो विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच भिंडा पंढर बने जो 70 रन व दो विकेट लिए. सालिम एकादश खरना सेमीफइनल मे पहुंची.मैच मे अंपायर शांतनु मंडल, बिट्टू साह, थर्ड अंपायर अनिल साह, रेफरी रोहित जायसवाल, थे. स्कोरर ऋतिक चौधरी, विक्रम पासवान, कमेंटेटर सुनील सहनी, राहुल मिश्रा, अनुभव गोस्वामी थे. मैच में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संयोजक अमित सिन्हा, शांतनु मंडल, प्रेम चौधरी, अमरजीत चौधरी, अनिल साह, दुर्गा साह, सूरज चौधरी, विकास डे, बिक्की कामती, गोविन्द यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है