संवाद से समाधान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, लोगों की समस्याओं का किया जायेगा समाधान – गोप

भाजपा के बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि संवाद से समाधान कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. इसके तहत जिले के प्रखंडों में समाधान पेटी लगायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:24 PM
an image

किशनगंज.शहर के धर्मगंज मझिया रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को संवाद से समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर भाजपा के बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि संवाद से समाधान कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. इसके तहत जिले के प्रखंडों में समाधान पेटी लगायी जायेगी. शुरुआत में किशनगंज व पोठिया प्रखंड में यह व्यवस्था शुरू होगी. बाद में अन्य प्रखंडों में भी होगी. बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री गोप ने कहा कि प्रत्येक माह में एक माह के कार्यों का निष्पादन किया जाएगा. समाधान नहीं होने पर स्थानीय मंत्री और प्रभारी मंत्री को इसकी सूची बनाकर दी जाएगी ताकि मंत्री के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा सके. बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री गोप ने कहा कि यह संवाद समाधान कार्यक्रम पूरे बिहार में लॉन्च हो रहा है. संवाद से समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. सात दिनों तक लगातार जो भी लिखित शिकायत समाधान पेटी के अंदर डलेगा उसकी सूची बनाकर संबंधित पदाधिकारी से बात कर समाधान का प्रयास किया जाएगा. समाधान नहीं होने पर वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा. बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री गोप ने कहा कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किशनगंज में प्रवास कार्यक्रम हो सकता है. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री बिजली सिंह, महामंत्री लखन लाल पंडित, नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, अनुपमा ठाकुर, मनीष कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, राजीव चौहान,शिवम साहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version