कलश यात्रा के साथ संकीर्तन का हुआ शुभारंभ
सार्वजनिक रूप से अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन गांधी नगर अवस्थित काली मंदिर में शुरू हुआ. अष्टयाम संकीर्तन आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई.
ठाकुरगंज(किशनगंज). मंगलवार को सार्वजनिक रूप से अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन गांधी नगर अवस्थित काली मंदिर में शुरू हुआ. अष्टयाम संकीर्तन आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा काली मंदिर से निकलकर भातडाला पोखर पहुंची. जहां महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर विभिन्न नगर के चौक-चौराहों का भ्रमण करती हुई मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 24 घंटे का अष्टयाम आरंभ किया गया. इस दौरान हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्ण कृष्णा, हरे हरे के धुन से अष्टयाम की शरुआत की गई. अष्टयाम संकीर्तन को लेकर आस-पड़ोस का माहौल भक्ति मय बना हुआ है. हरे रामा, हरे कृष्णा से सारा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. संकीर्तन में बंगाल व स्थानीय कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. विगत कई वर्षो से गांधीनगर स्थित काली मंदिर में आयोजन समीति के सहयोग से संकीर्तन -अष्टयाम का आयोजन होता आ रहा है. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मंयक शांडिल्य, संजीव साह व आयोजन समिति के सदस्य कपिल मंडल, कपिल पासवान, अशर्फी सहनी, किशोरी, सुनील ठाकुर, लालू, सुशांत मंडल संग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है