नेपालगढ़ कॉलनी दुर्गा मंदिर में संकीर्तन का शुभारंभ

किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 24 पहर श्री श्री अखंड संकीर्तन का सोमवार को विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:48 PM

किशनगंज.शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 24 पहर श्री श्री अखंड संकीर्तन का सोमवार को विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल व समाजसेवी दद्दा साहेब मोरे द्वारा हरिनाम संकीर्तन का विधिवत उद्घाटन किया गया. अखंड संकीर्तन में बंगाल के गंगारामपुर, हेमताबाद, कालियागंज, रायगंज सहित बिहार के कीर्तन मंडली शामिल हैं, जो लगातार 24 घंटे “हरे रामा हरे कृष्णा” का जाप कर रही है. इस दौरान पुजारी पार्थो चक्रवर्ती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों की सुख समृद्धि की कामना की गई. इससे आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. श्री श्री अखंड संकीर्तन कमेटी को सफल बनाने में अविनाश चंद्र,संतोष दास, माणिक पॉल, गौरा दे, बाबू लोध, उमा सिंह, विधान यादव, शंकर दास, कानू भट्टाचार्य, शंभू शाह, कामु राय, सुशांत शर्मा, प्रसनजीत राय, रवि गोस्वामी, आकाश कुमार, विनय सूत्रधार, सौरभ चक्रवर्ती ,बप्पा दास, शुभम दे सहित अन्य की भूमिका रही.

भगवती पूजनोत्सव 10 से

किशनगंज.शहर के ठाकुरबाड़ी रोड में 10 से 11 मई तक दो दिवसीय भगवती पूजनोत्स्व का आयोजन किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार 10 मई को मां संतोषी की पूजा की जाएगी. दूसरे दिन 11 मई को मां भगवती की पूजा का आयोजन किया जाएगा. मंदिर के पुरोहित दुखन लाल भगत के सानिध्य में माता की पूजा अर्चना की जाएगी. मां भगवती की पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस दौरान मंदिर मे भक्तों की भीड़ जुटती है. यहां मां भगवती और मां संतोषी की स्थायी प्रतिमा स्थापित है. मंदिर के पुरोहित दुखन लाल भगत ने कहा कि इस बार माता की पूजा धूमधाम से की जाएगी. 10 मई को मां संतोषी की पूजा व शनिवार को माता भगवती की पूजा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version