कोचाधामन.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के कई जगहों पर पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के माॅडर्न पब्लिक स्कूल जनता हाट, नेहरू युवा केंद्र संगठन किशनगंज की ओर से कोचगढ़ पुरन्दाहा में तो आम आदमी पार्टी की ओर से घुरना और माॅडर्न एकेडमी तेघरिया में पौधेरोपण किया गया. माॅडर्न पब्लिक स्कूल में मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मगफूर आलम स्कूल के निदेशक हाजी अंसार आलम ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर हाजी अंसार आलम ने कहा कि धरती को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमें अपने जीवन में कम से कम दो दर्जन से अधिक पौधे लगाना चाहिए. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक पंचायत कृषि सलाहकार मुबारक हुसैन, हाजी अंसार आलम, सामाजिक कार्यकर्ता गुफरान आलम फौजी,कारी अरसद,शिक्षक अतहर रजा,मनोवर आलम,नीर कमल, सुभाष सिन्हा, मुस्तकीम आलम, अबुल मुगनी, तहजीब आलम, अबू कैसर रब्बानी, सुहाना प्रवीन इत्यादि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर घुरना में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी शकील आलम ने आप कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षा रोपन किया. जबकि माॅडर्न एकेडमी तेघरिया प्रवेज हैदर और कोचगढ़ पुरन्दाहा में नेहरू युवा केंद्र संगठन किशनगंज के एनवाईवी शत्रुधन मंडल ने पौध-रोपण किया. इस मौके पर पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है