केले, आम, नारियल व मशरूम की खेती के लिए किसानों को अनुदान पर दिये जा रहे पौधे
एमआइडीएच योजना के अंतगर्त केले की खेती करने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. राज्य योजना अंतगर्त आम की बागवानी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर पौधे दिये जायेंगे.
किशनगंज.एमआइडीएच योजना के अंतगर्त केले की खेती करने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इसके अलावा राज्य योजना अंतगर्त आम की बागवानी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर पौधे दिये जायेंगे. जिले में नारियल की खेती के लिए भी 75 प्रतिशत अनुदान पर पौधा दिया जाएगा.एक किसान को कम से कम 5 पौधा दिया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में भी लोग अपने घरों में लगाने के लिए इस योजना से लाभ ले सकते हैं. किसानों को फूल की खेती को बढ़ावा के लिए भी अनुदान दिया जाएगा. पपीता की खेती के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त मशरूम उत्पादन के लिए मशरूम कीट एवं मशरूम झोंपड़ी में भी 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. मखाना किसानों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान पर क्षेत्र विस्तार योजना, 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज विस्तार योजना एवं बड़े किसानों को मखाना भंडार योजना अन्तर्गत भंडार गृह बनाने के लिए भी अनुदान सरकार के द्वारा दिया जा रहा हे, इसके अतिरिक्त मखाना गुड़ी निकालने वाले किसान व मजदूर के लिए मखाना गुड़ी निकालने वाले यंत्र पीटना मड़िया सबुर चलनी घोंघा डेग आदि में भी अनुदान दिया जा रहा है. सहायक निदेशक उद्यान राहुल रंजन ने बताया कि सभी योजनाओं के लिए विभागीय पोर्टल खोल दिया गया है. किसान विभिन्न योजनाओं में अनुदान के लिए www.horticulture.bih.in साइट पर आवेदन स्वयं भी कर सकते हैं. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिनव देव ने बताया कि योजनाओं की विशेष जानकारी के लिए अपने अपने पंचायत के किसान सलाहकारों से भी आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं. विशेष जानकारी हेतु अपने प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से जानकारी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है