संत रविदास दास जयंती पर किया पौधरोपण
शहर के मझिया में बुधवार को काली संयुक्त विद्यार्थी शाखा कुमार बस्ती में संत रविदास जयंती पर पौधरोपण किया गया.
किशनगंज. शहर के मझिया में बुधवार को काली संयुक्त विद्यार्थी शाखा कुमार बस्ती में संत रविदास जयंती पर पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर पीपल एवं बरगद के पौधे लगाए गए. मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह संयोजक देवदास ने बताया कि संत रविदास जी भक्ति आंदोलन के एक महान संत के तौर पर जाने जाते है. वे एक कवि, समाज सुधारक, और आध्यात्मिक व्यक्ति थे. उनका जन्म वाराणसी के पास के गांव में हुआ था. उनका जन्म माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को उनकी जयंती मनायी जाती है. उन्हें रैदास, रोहिदास, और रूहिदास के नाम से भी जाना जाता है. इस मौके पर आरएसएस के प्रांतीय अधिकारी देवदास ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि पीपल और बरगद पेड़ निरंतर प्राणवायु (आक्सीजन) विसर्जित करते हैं, जो हमारे जीवन रक्षक है. यह पेड़ देव तुल्य है और हम सब उनकी सदियों से पूजा अर्चना भी करते आ रहे हैं. इस दौरान दुलाल, रोहित, गोलू आदि स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है