ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में किया गया पौधरोपण
स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में बिहार पृथ्वी दिवस एवं स्वच्छता को लेकर सभी कचरा प्रबंधन ईकाई (डबलूपीयू) में पौधरोपण किया गया.
ठाकुरगंज.स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में बिहार पृथ्वी दिवस एवं स्वच्छता को लेकर सभी कचरा प्रबंधन ईकाई (डबलूपीयू) में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर प्रखंड के चुरली ग्राम पंचायत के कचरा प्रबंधन ईकाई परिसर में बीडीओ अहमर अब्दाली, अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन, स्थानीय मुखिया बीरेंद्र कुमार पासवान व मनरेगा के पीओ सुशील कुमार की मौजूदगी में पौधरोपण किया. इस मौके पर ग्राम चौपाल लगाकर स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की गई. बीडीओ अहमर अब्दाली ने सभी अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छ आदत अपनाने, अपशिष्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने इत्यादि को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई. बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित सामग्रियों एवं निर्मित अवयवों के सुचारू उपयोग एवं संचालन हेतु आम ग्रामीणों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता के निमित सभी ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त 2024 तक स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान संचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है