किशनगंज.सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक नंद किशोर पोद्दार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में प्रांत सचिव प्रो रामलाल मुख्य रूप से मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें सैनिक स्कूल के भवन और प्रांगण की जल्द से जल्द व्यवस्था करने, विद्यालय परिसर में छात्रों के हित में सभागार और खेल परिसर विकसित करना, विद्यालय के आचार्य और कर्मचारी की वर्षो से मानदेय बढ़ोतरी की मांग को स्वीकृति देना, खेल कूद, कुश्ती प्रतियोगिता और वोलीबॉल में प्रांत से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को सहयोग और पुरस्कृत करना, आचार्य सज्जन लाल गणेश की कार्य अवधि में मृत्यु होने के कारण उन्हें आर्थिक सहयोग और पारिवारिक सदस्य को कार्य करने को निश्चित किया जाने का स्वीकृति देना शामिल है. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में प्राचार्य नागेंद्र सिंह, प्रबंधन समिति सदस्य अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, नथुनी प्रसाद, नंदकिशोर पौद्दार, हरीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है