17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौहागाड़ा पंचायत के सरपंच की बड़ी बहू की सांप काटने से मौत, गांव में मचा कोहराम

लोहागाड़ा पंचायत के सरपंच अर्जुन लाल यादव की बड़ी बहु अधिका देवी उम्र 32 वर्ष पति सेमी लाल यादव की शनिवार को सांप काटने से उसकी मृत्यु हो गई.

दिघलबैंक. लोहागाड़ा पंचायत के सरपंच अर्जुन लाल यादव की बड़ी बहु अधिका देवी उम्र 32 वर्ष पति सेमी लाल यादव की शनिवार को सांप काटने से उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला खाना बनाने के लिए घर के बगल में रखे जलावन घर से जलावन लेने गई.जलावन निकालने के क्रम में सांप ने उसके हाथ पर काट लिया. हालांकि महिला को तब एहसास नहीं हुआ की उसे सांप ने काटा हैं. उसे लगा कि कोई दूसरा कीड़ा मकोड़ा काट लिया है.वह इस बात से बेखौफ होकर जलावन लाकर खाना बनाया.परिवार वालों को खिलाकर खुद भी खाना खाया. करीब 1 घंटा के बाद सांप का जहर उसके शरीर में फैलने लगा. तब परिजनों ने आनन-फानन में उसे नेपाल स्थित सांप उपचार केंद्र हेतु सुरूंगा ले गये. मगर उस महिला का दुर्भाग्य की अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. अगर समय रहते उसे सांप काटने का एहसास हो जाता और तुरंत उसे नेपाल के सांप उपचार केंद्र में ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती है.इस घटना से पूरा गांव शोक में है. वहीं तालगाछ निवासी विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, देव शंकर यादव, विनोद पंडित, सुबोध पंडित, रामलाल कर्मकार, शंकर सिंह,कृष्ण प्रसाद सिंह, अर्जुन लाल यादव ने इस घटना पर शोक जताते हुए दुख प्रकट किया तथा मृतक के आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस इस दुख की घड़ी से निकलने के लिए प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें