सतीश लाल चौपाल हत्या की गुत्थी अबतक अनसुलझी
प्रखंड के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव के सतीश लाल चौपाल की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
कोचाधामन.प्रखंड के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव के सतीश लाल चौपाल की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि मौक-ए- वारदात पर पुलिस को हत्या के आरोपितों के कई साक्ष्य मिलने की बात सामने आई है. जिसमें रस्सी, चप्पल, चाकू, बेग तथा बोरा आदि शमिल हैं. जिसे पुलिस ने मौके पर जब्त किया है.वहीं मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी के आवेदन पर कोचाधामन पुलिस ने थाना कांड संख्या 239/24 के तहत हत्या व हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से आस – पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा जितनी मुंह उतनी बात हो रही है. वहीं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा है कि सतीश लाल चौपाल के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर उसकी गला रेतकर हत्या किया जाना पुलिस के लिए भी चुनौती है. गौरतलब हो कि सतीश लाल चौपाल (45वर्ष) की शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उसके घर से सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. वहीं पुत्र की हत्या की खबर सुनकर वृद्ध पिता व परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है