ठाकुरगंज(किशनगंज).महर्षि मेंही आश्रम नाव डूबा में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन मंगलवार से आरंभ हुआ. जिसमें महर्षि मेंही आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर से युवा सन्यासी पूज्य पाद स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का प्रवचन हुआ. प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि मानव को जिंदगी में पांच चीज व्यभिचार,चोरी, नशा, हिंसा, झूठ को त्याग देना चाहिए. महर्षि ने ईश्वर का स्वरूप एवं उसकी प्राप्ति के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया. कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि ईश्वर सुपर पावर एवं सर्वशक्तिमान है. ईश्वर को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका सत्संग है. सत्संग से ही ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है. जैसा संग होगा वैसा संगत का प्रभाव प्राप्त होता है. इसलिए मनुष्य को श्रद्धा पूर्वक गुरु की सेवा करना ही परम धर्म है.इस दौरान प्रमोद बाबा,विनय बाबा,गौतम बाबा भी उपस्थित रहे,कार्यकम को सफल बनाने में बागेश्वरी देवी, द्रौपदी देवी,कुंती देवी,मनोरमा देवी,लक्ष्मी देवी, विजय कुमार,सकल देव पासवान,फागू हेंब्रम,सुरेंद्र प्रसाद,उमेश गुप्ता,निरंजन गुप्ता,मनीषा भगत आदि लोग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है