आइआइटी परीक्षा क्वालीफाई कर सौम्या ने किया जिले के नाम रोशन

कुमार सौम्या ने अपने प्रथम प्रयास में आइआइटी परीक्षा क्वालीफाई कर मां-बाप के साथ-साथ परिवार व समाज का भी नाम रोशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:36 PM

बहादुरगंज. बहादुरगंज प्रखंड के समेश्वर पंचायत के विलासी गांव के निवासी सरोज कुमार सिन्हा व सुचरिता सिंहा के पुत्र कुमार सौम्या ने अपने प्रथम प्रयास में आइआइटी परीक्षा क्वालीफाई कर मां-बाप के साथ-साथ परिवार व समाज का भी नाम रोशन किया है. कुमार सौम्या इससे पूर्व जेईई मेंस भी क्वालीफाई कर चुका है. उनके इस सफलता पर पिता सरोज कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके पुत्र कुमार सौम्या बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का है. हमेशा अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखता है. उसकी इस सफलता से हमें काफी खुशी मिली है. कुमार सौम्या की इस सफलता पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

आइआइटी परीक्षा में नक्श इमाम ने हासिल किया 453 वां रैंक

किशनगंज. कदम चूम लेती है मंजिलें आकर अगर आदमी कभी हिम्मत न हारे, इस कथन को चरितार्थ करते हुए नक्श इमाम ने अपने पहले ही प्रयास में आइआइटी परीक्षा में 453 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. नक्श इमाम जिले के कोचाधामन प्रखंड के काठामाठा गांव के निवासी है. उनके पिता मजहर इमाम दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मी है. पुत्र की सफलता पर माता नूर शबा व पिता इमाम मजहर दोनों काफी खुश है. साथ ही ग्रामीणों में भी हर्ष है.इस सफलता पर अधिवक्ता सैयद जफर विस्मिल, सहरवर्दी, सयाम साबरी तथा अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version