किशनगंज. शहर के धर्मगंज निवासी भाजपा नेता सहित तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एससीएसटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मामला गंगाबाबू चौक निवासी ध्रुव मोदक के बयान पर दर्ज करवाया गया है, जिसमें भाजपा नेता राकेश कुमार गुप्ता, देव कुमार गुप्ता व नवीन कुमार गुप्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. मामला दर्ज किए जाने के बाद एससीएसटी थाने की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ये लोग दस दिसंबर को अचानक पीड़ित ध्रुव मोदक के घर आ गए और परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगें. साथ ही धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि उसकी बेटी ईशा मोदक ने राकेश गुप्ता से सिर्फ सगाई की थी लेकिन बाद में राकेश का व्यवहार बेटी ईशा के प्रति अच्छा नहीं था जिस कारण बेटी स्वयं घर छोड़कर चली गई. इस वजह से राकेश व अन्य के द्वारा बेवजह बदनाम किया जा रहा है. एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करवाया गया है. आगे कांड का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है