स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रारंभ

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के तत्वाधान में गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनमारी में स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:17 PM

कोचाधामन. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के तत्वाधान में गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनमारी में स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के द्वारा झंडोत्तोलन कर इसका शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चे इस प्रशिक्षण में भाग लेकर लाभ उठाएं.इस विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालय से बच्चों को आकर प्रशिक्षण में शामिल होंगें.उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड एक अनुशासनात्मक संस्था है जो अनुशासन का पाठ पढ़ाता है.यह प्रशिक्षण हमें राष्ट्र निर्माण एवं समाजिक भावना को जागृत करता है.इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला संगठन सुशील कुमार गुप्ता ने बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी से बच्चों को अवगत कराया. इस मौके पर सीमा कुमारी, मोहन सरकार,अफरोजी प्रवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version