एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दिये कई निर्देश, कहा पूजा पंडालों की करें सूची तैयार

एसडीपीओ कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. एसडीपीओ गौतम ने क्राईम मीटिंग में आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए क्षेत्र विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:09 PM

किशनगंज.एसडीपीओ कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. एसडीपीओ गौतम ने क्राईम मीटिंग में आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए क्षेत्र विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही थानाध्यक्षों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में पूजा पंडालों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया. क्राईम मीटिंग में एसडीपीओ ने कहा कि कुछ दिनों बाद ही दुर्गा पूजा शुरू होगी. ऐसे में विशेष सतर्कता अपेक्षित है. एसडीपीओ ने कहा कि एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करें. जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसडीपीओ ने स्पष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है. एसडीपीओ ने कहा कि कांडों का समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेंगे. 75 दिनों के कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए. शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान चलाया जाना है. समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version