18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक बुद्ध लाल हेम्ब्रम का अब तक नहीं चल सका पता, सर्च ऑपरेशन जारी

सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंभीरगढ़ पुल के समीप मेंची नदी में लापता 25 वर्षीय युवक बुद्धलाल हेंब्रम का दूसरे दिन भी कोई अता पता नही चल सका.

पौआखाली.जिले के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंभीरगढ़ पुल के समीप मेंची नदी में लापता 25 वर्षीय युवक बुद्धलाल हेंब्रम का दूसरे दिन भी कोई अता पता नही चल सका, जबकि सोमवार को एसएसबी और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दिनभर नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार के मुताबिक नदी में लापता युवक बुद्धलाल हेंब्रम की तलाश घटना वाले दिन रविवार से ही जारी है मगर बुद्धलाल का शव अबतक नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर तैनात रहकर हर संभव प्रयास कर रही है. इधर बुद्घलाल हेंब्रम के परिवार में रविवार से मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गौरतलब हो कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक रविवार के दोपहर बुद्धलाल हेंब्रम दो अन्य युवकों के साथ मेंची नदी में रोजाना की तरह नहाने गया था जो अन्य युवकों को छोड़ डुबकी लगाते लगाते गंभीरगढ पुल से दूर उत्तरी छोडर में नदी के अधिक गहराई वाले स्थान में पहुंच गया जहां वह पानी में एक डुबकी लगाने के बाद दूसरे डुबकी लगाने के दौरान नदी में ही डूबकर रह गया है जिसकी तलाश में एसएसबी और एसडीआरएफ की टीमें पिछले दो दिनों से सर्च ऑपरेशन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें