भाजपा सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की और स्वयं भी भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की.
किशनगंज .भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की और स्वयं भी भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. साथ ही पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवकी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता के रूप में सदस्य बने. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया. श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है. भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दूसरे चरण में
पोठिया के पूर्व जिला महामंत्री संजय उपाध्याय, जिला महामंत्री बिजली सिंह, मनीष सिन्हा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अनुपम ठाकुर, पूर्व विधायक प्रत्याशी देवकी अग्रवाल, प्रदेश अधिकारी वरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष नवीन झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसलय सिन्हा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक जिला उपाध्यक्ष हरि अग्रवाल एवं सदस्यता टोली प्रभारी गोपाल मोहन सिंह भी सक्रिय सदस्यता ग्रहण की.इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि इस दूसरे चरण में सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य बनाने का कार्य करेंगे. भाजपा की रीति नीति है कि 6 वर्ष के बाद पार्टी की सदस्यता समाप्त हो जाती है. इसके बाद प्रधानमंत्री हो या मंत्री सभी को फिर से सदस्यता लेनी होती है. सदस्यता अभियान में सभी को फिर से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. ऐसे में 125 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन फिर से करवाया है. हमें पूरी उम्मीद है कि जितना हमें लक्ष्य मिला है, उस से सवा गुणा लक्ष्य हम पूरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है