श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव वासुदेव बिहानी का निधन
श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव सह पूर्व वार्ड पार्षद वासुदेव बिहानी का शुक्रवार को निधन हो गया.
किशनगंज.श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव सह पूर्व वार्ड पार्षद वासुदेव बिहानी का शुक्रवार को निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पिछले कई दिनों से वे सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में इलाजरत थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से उनके परिजनों सहित श्याम प्रेमियों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित मित्तल, सुबोध माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, मदन शर्मा, जुगल किशोर तोषनीवाल, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, राजकरण दफ्तरी,पंडित किशन लाल उपाध्याय, सुशील शर्मा, जीतेश अग्रवाल, सुरेश जैन, वार्ड पार्षद मनीष जालान, तेजकरण छाजेड, राजू शर्मा, भावेश जालान, संदीप भारेच आदि लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. मालूम हो कि वासुदेव बिहानी पिछले कई वर्षों से श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव पद पर रहते हुए बेहतर कार्य किए. श्रीश्याम जन्मोत्सव एवं श्री श्याम महोत्सव हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से संचालन करने में उनका अहम योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है