ज्वेलरी शोरूम में सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने लिया जायजा
पूर्णिया में ज्वेलरी के शोरूम में हुई लूट की घटना के बाद किशनगंज पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. शहर के कई ज्वेलरी शोरूम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच पड़ताल की गई.
किशनगंज.पूर्णिया में ज्वेलरी के शोरूम में हुई लूट की घटना के बाद किशनगंज पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. शहर के कई ज्वेलरी शोरूम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच पड़ताल की गई. शुक्रवार को अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम के द्वारा शहर के विभिन्न ज्वैलरी शोरूम की जांच की गई. इसमें दौरान सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो कहां कहां लगे हैं. साथ ही शोरूम में सुरक्षा गार्ड कितने हैं और कितने स्टाफ कार्यरत हैं. इसके अलावे सुरक्षा को लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई जिसमें बारी- बारी से कई ज्वेलरी शोरूमों की पड़ताल की गई. वही अपर थानाध्यक्ष ने शोरूम संचालकों से कहा की शोरूम में लगे कैमरे की समय समय पर पड़ताल करते रहें. कोई कैमरा अगर खराब हैं तो उसे दुरुस्त कर ले. किसी के भी संदिग्ध लगने पर तुरंत ही पुलिस को सूचना दें. हमेशा सतर्कता बरतें. ये भी देखें की शोरूम में बेवजह तो कोई प्रवेश नहीं कर रहा है. जरा सी सावधानी से किसी भी घटना को टाला जा सकता है. पुलिस हमेशा आपके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है