13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बैंक शाखाओं व विभिन्न वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को लगातार एसपी सागर कुमार के निर्देश जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी.

किशनगंज.नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को लगातार एसपी सागर कुमार के निर्देश जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी. साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में बैंकिंग प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों की सुरक्षा जांच की गयी. बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. इस दौरान बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया. शाखा की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी ली. बैंक के गार्ड को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैंक के अंदर आने वालों के कागजात की जांच करें. अगर कोई संदिग्ध लगे तो पहचान पत्र देखें और तुरंत ही पुलिस को सूचना दें. बैंकों के आसपास भटकने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अलग अलग टीम का गठन किया गया है. पूरे जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों में सुरक्षा की पड़ताल की जा रही है. एहतियातन बैंक आने वालों लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. वाहन जांच अभियान और बैंकों में जांच पड़ताल अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. वहीं पुलिस ने जिला के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट आदि में वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहनों को रोकर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें