बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार को ले सेमिनार आयोजित, दिये गये कई सार्थक सुझाव

.एक्सिस टु जस्टिस, राहत संस्था किशनगंज के तत्वावधान में सम्राट अशोक भवन के सभागार में एक दिवसीय सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:23 PM

किशनगंज.एक्सिस टु जस्टिस, राहत संस्था किशनगंज के तत्वावधान में सम्राट अशोक भवन के सभागार में एक दिवसीय सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप संस्था के सचिव डॉक्टर फरजाना, परियोजना निदेशक निहाल अख्तर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद, विकास मित्र समन्वयक मुक्ति कुमार विद्युत सलाहकार प्रवीण कुमार झा, पंकज कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. मंगलवार को सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्षता राहत संस्था के सचिव डॉक्टर फरजाना ने किया जबकि मंच संचालन मेराज दानिश ने किया. सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद थे. सेमिनार में विकास मित्र एवं विभिन्न घटकों से समाज सेवक एवं समाज सेविकाओं में बड़ी संख्या में भाग लिया. सेमिनार में मुख्य रूप से बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार के विरुद्ध विस्तार से वक्ताओं में प्रशिक्षण में जानकारी दिया. सेमिनार सह प्रशिक्षण में संस्था के सचिव डॉक्टर फरजाना ने राहत संस्था के कार्यों, उपलब्धियां के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दिया. डॉ फरजाना ने कहा कि बाल मजदूरी निषेध एवं विनियम अधिनियम 1986 के अनुसार 14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को किसी कारखाने में काम नहीं कराया जाना चाहिए. किसी जोखिम वाले रोजगार में नियुक्त नहीं किया जाना है कि बच्चों के सर्वोत्तम हित हो सर्वप्रथम ध्यान में रखा जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहत संस्था के परियोजना निदेशक निहाल अख्तर ने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए राहत संस्था की संकल्पित है. साथ ही ग्राम निगरानी समिति का गठन प्रत्येक पंचायत में किया जाना है. विकास मित्र के सहयोग से भी संस्था के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा. ग्रामनिगरानी समिति का गठन में विकास मित्र का अहम भूमिका है जिसे ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वाह करते हुए प्रत्येक ग्राम में ग्राम निगरानी समिति का गठन करेंगे. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री आनंद ने प्रशिक्षणार्थियों को बाल विवाह मुक्त भारत पर शपथ ग्रहण दिलायी।राहत परिवार के सदस्य तथा विकास मित्र ने किशनगंज एवं कटिहार को बाल विवाह मुक्त करने की शपथ ली. सेमिनार को सफल बनाने में राहत संस्था के मिराज दानिश, विपिन बिहारी, विकास राय, माला देवी, यासमीन प्रवीण, मुजाहिद सहित अन्य राहत परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version