कूचबिहार से बाबा धाम और केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा पर निकले दो शिव भक्त, पहुंचे किशनगंज
भगवान शिव की भक्ति में लीन दो शिव भक्त कूचबिहार से पैदल यात्रा कर बाबा धाम और केदारनाथ के लिए निकले है, जो 11 दिन के बाद आज किशनगंज पहुंचे.
किशनगंज.भगवान शिव की भक्ति में लीन दो शिव भक्त कूचबिहार से पैदल यात्रा कर बाबा धाम और केदारनाथ के लिए निकले है, जो 11 दिन के बाद आज किशनगंज पहुंचे. जिसके बाद आगे चलकर दालकोला ,पूर्णिया, कटिहार होते हुए बाबा धाम पहुंचेंगे. इसके बाद केदारनाथ की ओर चल पड़ेंगे. वहीं दोनों यात्रियों से पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम सुजान वर्मन और अभिजीत वर्मन बताया जो कूचबिहार के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी यह इच्छा थी कि वे एक दिन पैदल यात्रा कर बाबा धाम और केदारनाथ मंदिर जायेंगे. जिसे वह पूरा करने के लिए पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया की पैदल यात्रा में निकलने का मुख्य उद्देश्य यह भी है की हमारे भारत देश में एकता व भाईचारे का भाव बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है