35 भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्त पर्चा वितरित
अभियान बसेरा-2 के तहत भूमिहीन और बेघर परिवारों को पोठिया सीओ मोहित राज के द्वारा शनिवार को अपना आशियाना बनाने के उद्देश्य से बंदोबस्त पर्चा कार्यक्रम आयोजित कर वितरण किया.
पोठिया.अभियान बसेरा-2 के तहत भूमिहीन और बेघर परिवारों को पोठिया सीओ मोहित राज के द्वारा शनिवार को अपना आशियाना बनाने के उद्देश्य से बंदोबस्त पर्चा कार्यक्रम आयोजित कर वितरण किया. प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला में भूमिहीन परिवारों का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया था. इसी कड़ी के तहत पोठिया अंचल भर के 80 भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार की गई,जिसे सरकार के नियमानुसार 5 डिसमिल करके भूमि दी जानी है. इसी कड़ी के तहत शनिवार को पोठिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर कुल 35 भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्त पर्चा का वितरण सीओ मोहित राज के द्वारा किया गया.साथ ही सभी लाभुकों को हिदायत देते हुए बताया गया कि उक्त जमीन उनके निज उपयोग हेतु दिया गया है,जहां सभी लाभुक अपना आशियाना बना कर बसोबास करेंगे,उन्होंने सभी लाभुकों को स्पस्ट रूप से बताया कि उक्त बंदोबस्त वाली जमीन को अभी या भविष्य में क्रय विक्रय करना दोनो अपराध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है