पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली कर रहे सात लोगों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

कोचाधामन थाना पुलिस ने सोंथा चौक से फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपितों में मधुबनी का संतोष कुमार, पूर्णिया का कौशर व सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद व नौशाद शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:13 PM

असली पुलिस ने किया नकली पुलिस को गिरफ्तार कार, मोबाइल व नकदी बरामद किशनगंज.जिले की कोचाधामन थाना पुलिस ने सोंथा चौक से फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपितों में मधुबनी का संतोष कुमार, पूर्णिया का कौशर व सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद व नौशाद शामिल है. पकड़े गए युवकों में एक युवक पुलिस की नेमोफ्लेज वर्दी पहने हुआ था. पुलिस का नेम प्लेट लगी एक आर्टिका कार भी जप्त की गयी है. पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल व 7 हजार 470 रुपए नगद बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा के पास कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को पकड़ा गया. आरोपित युवक अपनी पहचान छिपा कर वाहन चालकों से अवैध वसूली की फिराक में थे तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये. एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी की कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए युवकों में एक पुलिस की वर्दी पहने हुआ था. अन्य सिविल ड्रेस में थे. पकड़े गए लोगों में एक मधुबनी जिले का रहने वाला है, एक पूर्णिया जिले का और अन्य पांच लोग सदर थाना किशनगंज क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले है. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version