बहादुरगंज दरनियां हाट में अवैध दवा दुकान पर औषधि विभाग का छापा

िले के बहादुरगंज प्रखंड के दरनियां हाट स्थित अवैध दवा दुकान पर औषधि विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई.सोमवार को हुई इस छापेमारी में कुल 74 प्रकार की दवाएं जब्त की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 7:46 PM

किशनगंज. जिले के बहादुरगंज प्रखंड के दरनियां हाट स्थित अवैध दवा दुकान पर औषधि विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई.सोमवार को हुई इस छापेमारी में कुल 74 प्रकार की दवाएं जब्त की गई है.जिसकी अनुमानित कीमत हजारों रुपए आंकी गई है.इसके अलावा 27 हजार रुपए मूल्य की एक्सपायरी दवा तथा भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल भी बरामद किया गया.औषधि विभाग को सूचना मिली थी की मो.सरफराज अंजुम नामक एक व्यक्ति अवैध रूप दवा दुकान संचालित कर रहा है, उसे अनुज्ञप्ति कोईमारी में दुकान खोलने की दी गई थी लेकिन वो दरनियां हाट में अवैध रूप से दुकान चला रहा था जिसके बाद सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार ने टीम गठित किया.औषधि निरीक्षक(ग्रामीण) संजय कुमार पासवान एवं औषधि निरीक्षक (शहरी) राजकुमार रंजन एवं छापेमारी के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट पीयूष चौधरी (बीपीआरओ) बहादुरगंज एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से संचालित दवा दुकान से छापेमारी में जब्त की गयी दवाओं की सूची बनाई गई है और उसका सेम्पल भी लिया गया है. जिसे जांच में भेजा जाएगा. आरोपित दुकानदार के खिलाफ ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एवं 1945 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है.वहीं आरोपित दुकानदार मौके से फरार हो गया. औषधि निरीक्षक संजय कुमार पासवान एवं राज कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जब्त दवा में शेड्यूल एच,शेड्यूल एच1,शेड्यूल सी की भी दवा बरामद की गई है.और काफी मात्रा में एक्सपायरी और सैंपल भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version