मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड
सुबह मौसम साफ़ था लेकिन सात बजे के बाद धीरे- धीरे कोहरे के छाने के साथ ठंड भी बढ़ी और दिन भर
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में मकर संक्रांति के दिन भी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली. सुबह मौसम साफ़ था लेकिन सात बजे के बाद धीरे- धीरे कोहरे के छाने के साथ ठंड भी बढ़ी और दिन भर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. घने कोहरे की वजह से ठाकुरगंज और आसपास के इलाकों में सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. हाईवे पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ , जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो अधिकतम 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.वहीं अचानक बढ़ी ठंड के बाद चौक चौराहों पर लोग आग तापते देखे गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है