बहादुरगंज पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का हुआ जोरदार स्वागत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को ठाकुरगंज जाने के दौरान कुछ देर के लिए बहादुरगंज में रुके. जहाँ भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को बुके - गुलदस्ता भेंटकर उनका जबर्दस्त स्वागत किया.
बहादुरगंज. पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को ठाकुरगंज जाने के दौरान कुछ देर के लिए बहादुरगंज में रुके. जहाँ भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को बुके – गुलदस्ता भेंटकर उनका जबर्दस्त स्वागत किया. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं का बारी- बारी से हालचाल लिया एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में चल रही राजनीतिक गतिविधियों व विकास कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि किशनगंज से मेरा अटूट रिश्ता है, जो इसी कदर ताउम्र कायम रहेगा. रही बात आगामी राजनीतिक लक्ष्य की तो एकजुटता के साथ कार्यकर्ताओं का जोश इसी तरह बना रहे तो अधिकांश सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत का परचम लहराएगा एवं फिर से बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार का निर्माण होगा. इस दौरान जिला पार्षद सह भाजपा नेत्री खोशी देवी, भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल, जयशंकर प्रसाद लालाजी, पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष उत्तम सिन्हा, पूर्व पार्षद जीवन ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, ओम चौधरी सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है