शनि मंदिर में मनाया गया भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव, भजन संध्या आयोजित

शहर के डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ शनि जन्मोत्सव मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:29 PM
an image

किशनगंज.शहर के डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ शनि जन्मोत्सव मनाया गया. शनि जन्मोत्सव में भगवान शनिदेव के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे. पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मंदिर के द्वार को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था. जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह था. संध्या में भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन्मोत्सव को लेकर भक्त भी उत्साहित होकर झूमने लगें थे. मंदिर में शनिदेव व मां काली की अर्चना पुरोहित हीरा लाल भार्गव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई. पूरा मंदिर परिसर भगवान शनि व माता काली के जयकारे से झूम उठा था. मंदिर के पुरोहित हीरा लाल भार्गव ने कहा कि धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान शनि का जन्मोत्सव मनाया गया. पुरोहित ने कहा कि इस अवसर पर भगवान शनि व मां काली की भी पूजा अर्चना की गई. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शनिदेव व मां काली की पूजा अर्चना की गई. शनिदेव की पूजा करने से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं मुख्य पुरोहित के पुत्र भी पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए थे. पूजा को लेकर सभी उत्साहित थे. संध्या में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भी भीड़ जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version