14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई 12 में बाल मंदिर की शाजिया बेगम साइंस ननी स्कूल टॉपर

किशनगंज जिले के स्कूलों में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है.

किशनगंज. जिले के स्कूलों में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. 12वीं में विज्ञान संकाय में बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की साजिया बेगम विज्ञान संकाय में 93.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. वहीं 93 प्रतिशत दीक्षा मिश्रा कामर्स संकाय में टॉपर रही. वहीं तनुषा अग्रवाल 92.8, मीत जैन 92.8, शुभम अग्रवाल 92, जिशान अनवर 91.8,गोविंद अग्रवाल 90.6 प्रीति जैन 90 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

ओपीएस में स्कूल टॉपर बने आलोक कुमार

ऑरियेंटल पब्लिक स्कूल साइंस से आलोक कुमार साहा 91.8, सुजल कुमार साहा 88.8 और अनन्या राय 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय में टॉपर अबु बकर सिद्दीकी

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय में अबु बकर सिद्दिकी 96, उमंग जैन 95.8 और उमर फारूख 93.8 जबकि आर्टस में शहनाज प्रवीण 97.4 और मुनमुन अधिकारी 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. वहीं सात बच्चों ने पेंटिंग विषय में शत प्रतिशत प्राप्त किया है. जिसमें पृथा दास, इप्तिशा कर्मकार, शहनाज प्रवीण, रौनक दास, निखिल कुमार, उमंग जैन, उमर फारूख शामिल है.

सेंट जेवियर्स स्कूल की पाकिजा रूमाश साइंस संकाय में 77 प्रतिशत, शिवम कुमार राय 76.2, अलका फातमा 72.6, कामर्स में सानिया प्रवीण 82.8, मो अमन 66.4, मो शाद हुसैन 63.6 और कला संकाय में मो असलम कुंवर 84 प्रतिशत, मेघा पासवान 79.8 और सरबजीत ठाकुर 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

कला संकाय में बेथल के प्रियांशु नाथ बने विद्यालय टॉपर

शहर के उत्तर पाली स्थित बेथल मिशन स्कूल के सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. तीनों संकाय में 99 प्रतिशत छात्र सफल रहे. वहीं कला संकाय में प्रियांशु नाथ ने 97.2 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने. विद्यालय की प्राचार्या कविता जूलियाना ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें