15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में आयोजित की जायेगी शिक्षा चौपाल, कक्षा 6 -8 के छात्र इसमें लेंगे भाग

जिले के स्कूलों में शनिवार को शिक्षा चौपाल आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा छह से आठ तक गणित व विज्ञान विषय के बच्चे शामिल होंगे.

किशनगंज.जिले के स्कूलों में शनिवार को शिक्षा चौपाल आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा छह से आठ तक गणित व विज्ञान विषय के बच्चे शामिल होंगे. यह कार्यक्रम गणित व विज्ञान पाठ्यपुस्तक आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है. इसके तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 28 सितंबर को शिक्षा चौपाल आयोजित की जायेगी. इस दिन अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी-सह -शिक्षा चौपाल में विद्यार्थियों द्वारा किये गये कार्यों (मॉडल) की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. संंबंधित विषय के शिक्षक व बच्चे अपने अनुभवों को अभिभावक के साथ साझा करेंगे. इस बाबत बीईओ कुमकुम मल्लिक ने बताया कि राज्यभर के सरकारी स्कूलों में बच्चों की बेहतरी, शिक्षात्मक विकास और उनकी प्रगति के लिए रणनीति बनाने के लिए 28 सितंबर को शिक्षा चौपाल लगेगी. शिक्षा चौपाल में स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों के साथ समुदाय भागीदारी भी होगी. इसमें शामिल होने वाले अभिभावक स्कूलों में परियोजना आधारित कार्य के तहत अपने बच्चों की ओर से किए गए कार्यों को भी देखेंगे. इसके लिए विद्यालय की ओर से सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है. शिक्षा चौपाल का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश पर नेशनल कॅरिकुलम फ्रेमवर्क के तहत सभी स्कूलों में किया जा रहा है. शिक्षा चौपाल वाले दिन स्कूलों अगला अभिभावक अपने बच्चों पीबीएल के तहत किए गए रचनात्मक जैसे वाटर साइकिल का मॉडल, प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया पर तैयार मॉडल आदि को देखेंगे. गांवों की बेहतरी और विकास के लिए लगने वाली चौपाल के तर्ज पर स्कूलों में शिक्षा चौपाल लगाई जा रही है. इसमें स्कूलों में शिक्षकों को बच्चों के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में अभिभावक अनुशंसा करेंगे. वहीं घर पर बच्चों के शिक्षा की बेहतरी के लिए अभिभावकों का क्या दायित्व है इसपर शिक्षक अभिभावकों को जरूरी सुझाव देंगे. शिक्षा चौपाल में बच्चों की प्रगति में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी इसके लिए ग्रामीणों को आमंत्रण दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें