टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव मंगलवार को सम्पन्न हो गया. इस एक दिवसीय शिव गुरु महोत्सव में दीदी बरखा आनंद ने कहा कि शिव जगतगुरु है जगत का एक एक व्यक्ति चाहे वह किसी धर्म, जाति, संप्रदाय, लिंग का हो शिव को अपना गुरु बना सकते हैं. शिव के शिष्य होने के लिए किसी पारंपरिक औपचारिकता अथवा दीक्षा की आवश्यकता नहीं है केवल यह विचार कि शिव मेरे गुरु हैं, शिव की शिष्यता की स्वयं शुरुआत करता है. इस विचार का स्थायी होना हमको आपको शिव का शिष्य बनाता है. शिव शिष्य साहब श्री हरिद्रानंद जी ने 1974 ईस्वी में शिव को अपना गुरु माना कुछ समय के बाद व्यापक तौर पर शिव की शिष्यता की अवधारणा फैलती चली गयी. भारत भूखंड के अधिकांश लोग इस बात को जानते हैं कि भगवान शिव गुरु हैं, आदिगुरु एवं जगतगुरु हैं. हमारे साधुओं, शास्त्रों और मनीषियों द्वारा महेश्वर शिव को आदिगुरु, परमगुरु आदि विभिन्न उपाधियों से विभूषित किया गया है. भगवान शिव केवल नाम के नहीं काम के गुरु हैं. उनके गुरु स्वरुप से ज्ञान प्राप्त कर हम सभी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. इस आयोजन में आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने भीषण ठंड में भी पहुंचकर साधु संतों व महात्माओं के अमृत वचनों का लाभ उठाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था में जुटे रहे.स्थानीय प्रशासन भी आयोजन के दौरान उपस्थित थे. मौके पर बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर आयोजन का लाभ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है