स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे कन्हैयाबाड़ी के दुकानदार

कन्हैयाबाड़ी जनता मार्केट यूनियन ने भी स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:14 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड के बिशनपुर मंडी के बाद अब प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी बाजार के दुकानदारों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है.इसी को लेकर बुधवार को कन्हैयाबाड़ी जनता मार्केट यूनियन ने भी स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मार्केट यूनियन के अध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के नाम से गरीबों का दोहन कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 28 सितंबर को शाम स्मार्ट मीटर के खिलाफ कन्हैयाबाड़ी बाजार से जनता मुख्य चौराहे तक विरोध मार्च निकाला जाएगा.उन्होंने आम जनों से विरोध मार्च में शामिल होने का आह्वान किया. बैठक में गुफरान आलम, हाजी अंसार आलम, अजमल हुसैन, संजीव कुमार ठाकुर, गुलाम रब्बानी, रमीज रजा सोनू,मो मोअज्जम समेत बाजार के कई छोटे बड़े दुकानदार मौजूद थे. —————————————

जिप सदस्य ने सुनी लोगों की समस्याएं

कोचाधामन. जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 10 के पार्षद ई नासिक नादिर ने अपने आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा के सातवें दिन बुधवार को प्रखंड के मजगामा,तेघरिया और डेरामारी पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया.जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 02,04,05,06,09, 10,11,12और 13 तथा तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या 06 और 11 एवं डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या 01,02 और 03 का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी.इस दौरान उन्होंने मजगामा पंचायत के काशीबाड़ी हाट और डेरामारी पंचायत के धनपुरा हाट में नुक्कड़ सभा कर अपने विचार व्यक्त किया. इस मौके पर उनके साथ उनके कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version