कक्षा एक व दो की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के बैठने की जगह की किल्लत
बच्चों के बैठने की जगह की किल्लत
ठाकुरगंज
सरकारी स्कूलों में चल रही परीक्षा के मामले में विभाग ने नया आदेश दिया है. बताते चले विभागीय आदेश के अनुसार इस बार कक्षा एक और दो की मौखिक परीक्षा होनी है. इस परीक्षा में एक विद्यालय के शिक्षकों को अन्य विद्यालय में वीक्षक नियुक्त किया गया है. लेकिन कक्षा एक और दो के नामित शिक्षक जो शिक्षक दूसरे स्कूल में वीक्षक के रूप में योगदान दे रहे हैं वे अपने मूल पदस्थापित विद्यालय में उपस्थित होकर कक्षा एक और दो के बच्चों की मौखिक परीक्षा लेंगे. बताते चले परीक्षा देने के लिए स्कूलों में 95-96 प्रतिशत तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. हालत यह कि स्कूल प्रशासन के पास बच्चों को बैठाने के लिए जगह तक नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है