14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ श्री गणेश महोत्सव

श्री सिद्धि विनायक महोत्सव पौआखाली के हनुमान मंदिर और मिस्त्री पट्टी में आयोजित श्री गणेश महोत्सव सोमवार को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया.

पौआखाली. श्री सिद्धि विनायक महोत्सव पौआखाली के हनुमान मंदिर और मिस्त्री पट्टी में आयोजित श्री गणेश महोत्सव सोमवार को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. भगवान गणेश की झांकी जब शहर की सड़कों पर पहुंची तो पौआखाली गणपति बप्पा मोरया के साथ गूंज उठी. स्थानीय पुलिस प्रशासन की सतत निगरानी में पौआखाली नगर बाजार में एक साथ दो अलग -अलग पूजा पंडालों में स्थापित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को लेकर भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया. हनुमान मंदिर और मिस्त्री पट्टी पूजा पंडालों से निकलकर विसर्जन जुलूस नगर बाजार के लक्ष्मी चौक, शीशागाछी, चूड़ीपट्टी, फूलबाड़ी, केलाबाड़ी आदि चौक चौराहों का भ्रमण उपरांत पबना गांव स्थित बूढ़ी कनकई नदी पहुंचकर प्रतिमाओं को बारी बारी से जल में विसर्जित किया गया. विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए जो अबीर गुलाल से सराबोर होकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से नगर की फिजां को गुंजायमान कर रहे थे. भक्तों की टोली भक्ति संगीत की मधुर धुन पर नाचते थिरकते आगे बढ़ रहे थे. विसर्जन जुलूस के दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ मुस्तैद नजर आएं. विसर्जन जुलूस के दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. सड़क के एक हिस्से से जुलूस आगे निकल रहा था तो एक हिस्से से राहगीर अपने वाहनों से सुरक्षित आगे निकल रहे थे. यातायात में असुविधा ना होने पाए इसके लिए थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्वयं निगरानी कर रहे थे. विसर्जन जुलूस में मनमोहन साह, पशुपति साह, दिलीप राय, अनमोल भगत, सूरज राय, शंकर साह, विपुल, चंदन आदि युवक साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें