चैती नवरात्र के नौवें दिन माता के सिद्धिदात्री रूप की हुई पूजा

चैती नवरात्र के नौवें दिन श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:39 PM

किशनगंज.चैती नवरात्र के नौवें दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की. मान्यता है कि मां दुर्गा का यह स्वरूप सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाला है. चैत्र नवरात्र का नौवां और अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की उपासना की.बाद में घरों में कन्याओं का पूजन कर उनको भोजन कराया गया और उपहार दिया गया.

शहर के सुभाषपल्ली स्थित माता के पूजा पंडाल में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई.पंडित बासुदेव समझदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मां दुर्गा का यह स्वरूप सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाला है. चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन ही राम नवमी भी मनाई जाती है.मान्यता है इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने जन्म लिया था.सिद्धिदात्री की आराधना करने से सभी प्रकार का ज्ञान आसानी से मिल जाता है.साथ ही उनकी उपासना करने वालों को कभी कोई कष्ट नहीं होता है.वहीं पूजा के आयोजनकर्ता सागर चंद्रा ने बताया कि माता के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version