सिक्किम के राज्यपाल ने हरगौरी मंदिर में की पूजा अर्चना
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित प्रसिद्ध हर गौरी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.,मंदिर के पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा के उपरांत राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बाबा का रुद्राभिषेक पूजन भी किया.
ठाकुरगंज. सिक्किम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित प्रसिद्ध हर गौरी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.,मंदिर के पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा के उपरांत राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बाबा का रुद्राभिषेक पूजन भी किया. राज्यपाल के आने को लेकर मंदिर की कमेटी द्वारा मंदिर में तथा पंडाल में बैठने की व्यवस्था की गयी थी. वहीं सुबह से ही मंदिर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर से सटे हर ऊंचे भवनों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे. दर्शन को आए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मंदिर कमेटी के देवकी प्रसाद अग्रवाल, बिजली सिंह, नगर अध्यक्ष सिकंदर पटेल ,गणेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, किशन बाबू पासवान, गोपाल अग्रवाल आदि के द्वारा उन्हें साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ मंदिर की प्रतीक चिन्ह भी उन्हें भेंट की गई. मंदिर प्रांगण के चाक चौबंद व्यवस्था में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा. इंस्पेक्टर मकसूद आलम अशरफी, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक आदि मंदिर प्रांगण में सुबह दस बजे से ही पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे.इस दौरान भाजपा नेता बिजिली सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह,गोपाल अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,अमित अग्रवाल,राजेश जैन,आनंद प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है