सिक्किम के राज्यपाल आज हरगौरी मंदिर में करेंगे पूजा
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को ठाकुरगंज आएंगे. वे स्थानीय हरगौरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
ठाकुरगंज. सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को ठाकुरगंज आएंगे. वे स्थानीय हरगौरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. राज्यपाल शुक्रवार सुबह 12 बजे हेलीकाप्टर से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जहां से सड़क मार्ग से वे ठाकुरगंज पहुंचगे और बाबा हरगौरी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे।
राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन
वही सिक्किम के राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर ठाकुरगंज के एसडीपीओ मंगलेश सिंह और थानाध्यक्ष मो मकसूद अहमद अशरफी ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर में होने वाली पूजा व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल और पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है