20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगालादेश में हिंदू, सिक्ख, जैन व बौद्धाें पर हो रहे हमले के विरोध में निकाला गया मौन आक्रोश मार्च

बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरूवार को बंगलादेश में हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जनसभा एवं मौन आक्रोश मार्च निकाला.

बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन किशनगंज.बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरूवार को बंगलादेश में हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जनसभा एवं मौन आक्रोश मार्च के साथ ही जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया. शहर के धरमगंज रेलवे फाटक से सटे श्रीविष्णु मंदिर परिसर में सर्वप्रथम जन सभा आयोजित हुई और यहां से मौन आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च नगर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा और एडीएम अमरेंद्र प्रसाद को बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. इस अवसर पर ज्ञापन देने आए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव, संघ के स्वयंसेवक नागराज नखत, सुखदेव, विभाग कार्यवाह जिला कार्यवाह हरदेव, कार्यक्रम संयोजक सह जिला कार्यवाह संजय कृष्ण संघ के स्वयंसेवक सह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिशिर कुमार, अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा, वनवासी कल्याण आश्रम के गौतम पोद्दार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, कुमार विशाल एवं अन्य प्रमुख समिति के प्रतिनिधि मंडल सदस्य शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति को दिये गये ज्ञापन के मुताबिक बांग्लादेश में हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहा अत्याचार तत्काल बंद हो, इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त किया जाए. वहीं ज्ञापन में कहा गया है कि बंगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यत चिंताजनक हैं.इस जिला के हम नागरिक इसकी भर्त्सना करते हैं. वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है. विवशतावश बंगलादेश के हिन्दूओं के द्वारा स्वरक्षण के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि इस महत्त्वपूर्ण समय में इस जिला के हम आम नागरिक बंगलादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं तथा अपनी सरकार से इस हेतु हरसंभव प्रयास करने की मांग करते हैं, ताकि विश्व में शान्ति एवं भाईचारा बना रहे. इस अवसर पर विचार मंच के विभिन्न संगठनों में पर्यावरण सह प्रांतीय अधिकारी देवदास, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण, बंवनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय महिला प्रमुख मंगनी हेंब्रम, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव,मंगल सोरेन, नागेन उरांव, सुबीर मजुमदार एवं सभी संगठनों के प्रतिनिधि में जिला के आमजन समाज बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सहित आक्रोश मार्च में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें