19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी-कटिहार ट्रेन के लगातार कम की जा रही बोगी से यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

टिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी - कटिहार रेल खंड पर भाया ठाकुरगंज होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों से लगातार डब्बे कम किये जाने से यात्रियों को सफर करने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है

ठाकुरगंज. कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी – कटिहार रेल खंड पर भाया ठाकुरगंज होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों से लगातार डब्बे कम किये जाने से यात्रियों को सफर करने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है हालात यह है की इन दिनों रेल का सफर सुहाना होने की बजाय कष्टदायक बन गया है. जिसके कारण यात्रियों को फजीहत झेलने पड़ रही है. शौचालय में पानी नहीं, बोगी में लाइट नहीं, टूटी खिड़की, बोगी में सफाई नदारद आदि कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. यात्रियों के एक जत्थे में शामिल सुशांत साह, संतोष झा, मो इरफ़ान, सांतनु मंडल, एएनएम् मीरा देवी, सुबोध राज, केशव यादव, मो गुड्डू, माया शंकर, अशोक झा, राजू देवनाथ, रवि पोद्दार इत्यादि दैनिक यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन के जरिये हमेशा यात्रियों की आवाजाही बड़ी संख्या में होती है. नौकरीपेशा लोगों की पहली पसंद यही ट्रेन है. लेकिन ट्रेन में डब्बो की संख्या काफी कम है जिस कारण लोगो को काफी परेशानी होती है. वही पिछले कई दिनों से हो रही परेशानी का कोई अंत नहीं दीखता. वही इस मामले में कटिहार रेल मंडल की सुस्ती से लोगो की नाराजगी चरम पर है. यात्रियों ने बताया की यह ट्रेन कटिहार डिवीजन की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है. और सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलती है.इस ट्रेन से सिलीगुड़ी बागडोगरा ठाकुरगंज से बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों जिनमे सरकारी कर्मी, स्कूली छात्र के अलावे मरीजो और कोर्ट कचहरी जाने वालो को लेकर अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज होते हुए बालुरघाट तक जाती है. जिला मुख्यालय किशनगंज जाने के लिए ठाकुरगंज के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें