पौआखाली. भाई-बहन के बीच प्रेम स्नेह के अटूट बंधन का पर्व भाईदूज रविवार को पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस दौरान शुभ मुहूर्त में बहनों ने दही, चंदन, कुमकुम, सिंदूर, काजल, चावल, फल, फूल आरती का सजाया हुआ थाल भाई के सम्मुख रखकर उन्हें तिलक लगाया और आरती उतारी. बहन ने भाई का मुंह मीठा कर ईश्वर से लंबी उम्र की कामना की तो वहीं भाई ने भी बहन की रक्षा का वचन लेते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान बहन ने भाई को बड़े ही प्यार से पूड़ी विभिन्न भाजी तरकारी खीर दही सहित नाना प्रकार के मिठाइयों व अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों से भरपेट भोजन कराया. इस मौके पर भाई बहन ने एक दूसरे को उपहार भी भेंट किए. देर शाम तक भाइयों का अपने बहन के घर आने जाने का सिलसिला चलता रहा. बाजार में भी भाई दूज को लेकर देर शाम तक रौनक छाई रही जहां रेडिमेड गारमेंट्स शॉप ज्वेलरी शॉप गिफ्ट आइटम मिठाई आदि की प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ बनी रही. उधर सोशल मीडिया पर भी भाईदूज की तस्वीरें अपलोड कर बधाई देने का भी सिलसिला जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है